रायपुर

आरक्षक भर्ती परीक्षा 14 को, प्रवेश पत्र जारी
09-Sep-2025 10:09 PM
आरक्षक भर्ती परीक्षा 14 को, प्रवेश पत्र जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 सितंबर। छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए व्यापमं ने  प्रवेश पत्र जारी कर दिया है।  ये प्रवेश-पत्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट 14ड्डश्चड्डद्व.ष्द्दह्यह्लड्डह्लद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर उपलब्ध हैं।अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड व्यापम की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 14 सितंबर रविवार  को  सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक होगी ।किया जायेगा. परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट तक चलेगी. जिसमे 100 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में समय से 2 घंटे पहले पहुंचना होगा. परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी. प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट/विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना होगा. मूल पहचान पत्र के बिना परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

परीक्षार्थी, परीक्षा के दिन, परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यत: उपस्थित रहे, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन एवं फ्रिस्किंग  किया जा सके। परीक्षा केन्द्र में 10:30 बजे के बाद प्रवेश वर्जित है। हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आएं। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें, कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है।


अन्य पोस्ट