रायपुर

राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 14 को बिलासपुर में
09-Sep-2025 10:05 PM
राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 14   को बिलासपुर में

रायपुर, 9 सितंबर।  क्षत्रिय राठौर समाज के होनहार छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 14 सितम्बर  को बिलासपुर के स्व. लखीराम अग्रवाल आडिटोरियम में आयोजित  किया गया है। समाज के होनहार बच्चे यदि इस राज्य स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे दुर्गेश राठौर 7000627284, चुलेश्वर राठौर 9827113598, विवेक राठौर 9098408975 और  प्रशांत सिंह से मोबाइल नंबर 9424263904 पर संपर्क कर जानकारी दे सकते हैं।


अन्य पोस्ट