रायपुर

सारी रात राजधानी में रही झांकियों की धूम, सीएम ने भी देखा
09-Sep-2025 10:02 PM
सारी रात राजधानी में रही झांकियों की धूम, सीएम ने भी देखा

रायपुर, 9 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 8 सितंबर की देर रात राजधानी रायपुर के हृदयस्थल जयस्तंभ चौक स्थित नगर निगम द्वारा निर्मित स्वागत मंच पर पहुंचे और ऐतिहासिक गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होकर झांकियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रायपुर की गणेश विसर्जन झांकी अत्यंत ऐतिहासिक परंपरा का प्रतीक है। इस वर्ष भी झांकियों को विभिन्न विषयों पर आकर्षक रूप से सजाया गया। इनमें विविध पौराणिक प्रसंगों के साथ-साथ ऑपरेशन सिंदूर और राफेल विमान की झलक भी देखने को मिली। रायपुर की सडक़ों पर झांकी के रूप में राफेल विमान का दृश्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। एक झांकी में बप्पा छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान में विराजमान दिखाई दिए। इन झांकियों को देखने के लिए न केवल रायपुर शहरवासी बल्कि आसपास के ग्रामीण भी बड़ी संख्या में राजधानी पहुंचे। इस अवसर पर मंत्री खुशवंत साहेब, विधायक  मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा तथा महापौर श्रीमती मीनल चौबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

स्वागत मंच से झांकियों का उत्साहवर्धन

 रायपुर स्वागत एवं प्रोत्साहन समिति ने भी झांकियों और गणेशोत्सव समितियों का उत्साहवर्धन करने कोतवाली चौक पर मंच स्थापित किया था। यह 40 वां  वर्ष था। यह मंच सांसद  बृजमोहन अग्रवाल की अगुवाई वाली समिति स्थापित करती है। मंच पर विधायक दक्षिण  सुनील सोनी, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, शहर जिला अध्यक्ष भाजपा  रमेश सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष ललित जैसिंघ, महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति  सूर्यकांत राठौर वरिष्ठ नेता, वरिष्ठपदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,  जोन अध्यक्ष , पार्षद कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट