रायपुर

मंत्रालयीन संघ के चुनाव- नामांकन दाखिल
09-Sep-2025 10:02 PM
मंत्रालयीन संघ के चुनाव- नामांकन दाखिल

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 सितंबर। मंत्रालय कर्मचारी संघ के त्रिवार्षिक चुनाव की हलचल तेज हो गई है। आज बड़ी गहमागहमी के बीच नामांकन हुए। संघ के अध्यक्ष समेत 6 पदों के लिए 28 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपूत ने  हमर संगवारी पैनल से फिर मैदान में उतर रहें हैं। हीराचंद बघेल के नेतृत्व वाले समाधान पैनल ने भी दावेदारी ठोंकी है। बुधवार को नाम वापसी के बाद गुरुवार को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट व चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा। 17 सितंबर को मतदान, मतगणना व नितीजे घोषित होंगे। एक भी दावा-आपत्ति नहीं मिलने पर 772 वोटरों की सूची जारी की गई है।


अन्य पोस्ट