रायपुर

सोमवार दोपहर जमकर बरसे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 सितंबर। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश में बारिश की गतिविधि तेज हो गई है। इस बीच शहर में सोमवार को तेज बारिश हुई। बारिश से एक ओर लोगों को उमस- गर्मी से राहत मिली है। वहीं शहर में आज रात निकलने वाली गणेश झांकी पर बारिश का साया मंडरा रहा है। झांकी समितियों के लिए चिंता का विषय बन गई। ऐसे में आज निकलने वाली झांकी में इसका असर देखने को मिल सकता है। उधर मौसम विभाग ने रायपुर सहित कई जिलों में अगले 6 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की चेतापनी दी गई। है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसनू की द्रोणिका अब उत्तरी गजुरात और उससे सटे राजस्थान, श्योपरु, गनुा, दमोह, माना पर अवदाब के केंद्र से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर पर्वू मध्य बंगाल की खाडी तक जा रही है। जो राजस्थान पर अवदाब और चक्रवाती परिसंचरण से शरू होकर मध्य प्रदेश होते हुए छत्तीसगढ़ तक है। जो औसत समुद्र तल से 3.1 और 7.6 किमी ऊपर है, और ऊँचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है। एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण्ण दक्षिण-पूर्व-उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से1.5 किमी ऊपर स्थित है। इस वजह से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।