रायपुर

बस्तर के कर्मचारी आक्रोशित
08-Sep-2025 7:44 PM
बस्तर के कर्मचारी आक्रोशित

रायपुर, 8 सितंबर। कर्मचारी नेता एवं आम आदमी पार्टी कर्मचारी विंग के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया है की मंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी जो विश्राम गृह में उनकी सेवा भोजन पानी की व्यवस्था करते हैं, ऐसे सेवक के साथ गाली गलौच मारपीट अत्यंत निंदनीय है। घटना के वीडियो में मार खाने वाले कर्मचारी की पत्नी भी विरोध करते हुए साथ में दिख रही है। इसके बाद भी मंत्री द्वारा आरोप निराधार कहना उचित नहीं है। इस घटना से बस्तर के कर्मचारियों में आक्रोश है। श्री झा ने श्री केदार कश्यप मंत्री से मांग की है कि इस घटना के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगे अन्यथा नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा एवं अमित शाह के पास शिकायत प्रेषित कर उन्हें  विष्णु देव साय मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की जाएगी। मंत्री पद का अहंकार टूटना जरूरी है। इस घटना की आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी डॉ संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू एवं प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने निंदा की है।


अन्य पोस्ट