रायपुर

रायपुर, 8 सितंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट के बैठक में 80 वर्ष उम्र के वरिष्ठ नागरिक को एक सहायक के साथ प्रदेश में बस यात्रा में छूट देने का निर्णय लिया गया है। इसी प्रकार के आदेश करीब 4 साल पहले से भी आदेश है परंतु इस आदेश को लागू कराने में नकारा साबित हुए है परिवहन विभाग के अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्र में सुविधा देने के नाम पर उसी तरह का फिर से अधिकारियों द्वारा मंत्रिमंडल से निर्णय कराना अद्भुत कारनामा है। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा 30 सितंबर 21 को आदेश जारी कर 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को राज्य के भीतर बस यात्रा में एक सहायक के साथ मुफ्त सफर करने की सुविधा दी है, परंतु राज्य में परिवहन विभाग अधिकारी निजी बस मालिकों से शासन आदेश को लागू कर पालन कराने में नकारा साबित हुए है। इस आदेश को पूर्ववर्ती सरकार ने जारी कर भुला दिया।