रायपुर

रोजगार संबंधी अवसरों पर सेमिनार
08-Sep-2025 6:47 PM
रोजगार संबंधी अवसरों पर सेमिनार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 सितंबर। नि:शुल्क शैक्षणिक एवं सामाजिक संस्था युवा में रविवार को  एक प्रेरक और जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया।

इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य युवाओं को  रोजगार के अवसरों के बारे में जागरूक करना, और करियर निर्माण में प्रेरक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना था। मुख्य अतिथि वक्ता सुश्री पुष्पा चौधरी, छत्तीसगढ़ सरकार में उप निदेशक (रोजगार)  ने अपने प्रेरक संबोधन में रोजगार के अवसरों, प्रेरणा, और आत्म-विकास के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में पुराने छात्रों, शिक्षकों, और रोजगार की तलाश में रुचि रखने वाले व्यक्तियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुश्री चौधरी ने छत्तीसगढ़  रोजगार कार्यालय द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और पहलों के बारे में विस्तार से बताया रोजगार कार्यालय ऐप और वेबसाइट- ये युवाओं को रोजगार की जानकारी, नौकरी के अवसर, और आवेदन प्रक्रिया के बारे में आसानी से जानकारी प्रदान करते हैं।

राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल- यह पोर्टल नौकरी चाहने वालों और नियोक्ताओं को जोड़ता है।

ई-रोजगार पोर्टल-छत्तीसगढ़ सरकार का यह पोर्टल स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देता है। अंत में, युवा के संस्थापक  एम. राजीव  ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य पोस्ट