रायपुर

लाखे नगर गणेश समिति के संचालकों पर धारा 299 का केस दर्ज
05-Sep-2025 8:36 PM
लाखे नगर गणेश समिति के संचालकों पर धारा 299 का केस दर्ज

रायपुर, 5 सितम्बर। गणेश के स्वरूप को बदलकर कार्टून व एआई तकनीक से बनाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच रायपुर में पहली कार्रवाई हुई है। आजाद चौक पुलिस ने लाखे नगर गणेश समिति के संचालकों पर खिलाफ धारा 299 के तहत धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है।

आरोप कि समिति ने भगवान गणेश के स्वरूप को बदलकर प्रतिमा स्थापित किया । बल्कि कल रात पंडाल में अश्लील हिंदी गाने भी बजाया है। इसकी सूचना पर कल आधी रात बाद तक हिंदू संगठनों के दर्जनों सदस्यों ने जमकर विरोध किया। पुलिस ने बताया कि राम भक्त सेना के प्रवक्ता खेमसागर हियाल ने इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि लाखे नगर सिंधु एकता गणेश युवा समिति ने गणेशजी के स्वरूप को बदल दिया है


अन्य पोस्ट