रायपुर

अधिकृत पोर्टल से ही भरें आरटीओ ई-चालान
05-Sep-2025 8:35 PM
अधिकृत पोर्टल से ही भरें आरटीओ ई-चालान

रायपुर, 5 सितम्बर। परिवहन विभाग ने नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने वाहन से संबंधित किसी भी आरटीओ ई- चालान का भुगतान केवल परिवहन विभाग की अधिकृत वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in  के माध्यम से ही करें। अपने वास्तविक चालान की जानकारी प्राप्त करने के लिए वाहन मालिक विभागीय वेबसाइट पर जाकर पे -आन लाइन विकल्प का चयन करें।

 वाहन नंबर और चेसिस नंबर/इंजन नंबर के अंतिम चार अंक डालने पर चालान से संबंधित संपूर्ण विवरण प्राप्त किया जज्


अन्य पोस्ट