रायपुर

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज का जुलूस
05-Sep-2025 8:34 PM
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज का जुलूस

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’


रायपुर, 5 सितम्बर। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुस्लिम समाज ने  शुक्रवार को राजधानी में जुलूस निकाला। इससे पहले शहर के सभी  मोहल्लों से मुस्लिम जमात के लोग जुलूस के साथ बैजनाथ पारा पहुंचे। जहां से जुलूस सिटी कोतवाली जय स्तंभ चौक से तत्यापारा होते हुए  बैजनाथ पारा में खत्म हुआ। इस दौरान जगह-जगह सर्व समाज के लोगो ने जुलूस का स्वागत किया। समाप्ति पर परचमकुशाई के  साथ लंगर का आयोजन किया गया ।  


अन्य पोस्ट