रायपुर

जीवन, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी समाप्ति बड़ी जीत
05-Sep-2025 7:07 PM
जीवन, स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी समाप्ति बड़ी जीत

रायपुर, 5 सितंबर। व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी 18 प्रतिशत समाप्त कर शून्य करने की घोषणा की। यह आल इंडिया इंश्योरेंस एम्प्लाइज एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा देश भर में  चलाए गए अभियान और जन-सहयोग की एक बड़ी जीत है। ए आई आई ई ए के राष्ट्रीय सहसचिव धर्मराज महापात्र ने बीमा कर्मियों की आभार सभा को संबोधित करते हुए वास्थ्य और जीवन बीमा पर जीएसटी के भारी बोझ से आम आदमी को राहत दिलाने के लिए किए गए सराहनीय प्रयासों के लिए  बधाई दी है।

श्री महापात्र  ने कहा कि विनम्रतापूर्वक कहा जा सकता है क्रिढ्ढढ्ढश्व्र ने देशवासियों को कुछ राहत प्रदान करके उनकी बहुत बड़ी सेवा की है। लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि यह पर्याप्त नहीं है। स्वास्थ्य सेवाओं के निजीकरण के विरुद्ध और राज्य द्वारा एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली स्थापित करने के लिए हमारे संघर्ष जारी रहेंगे।


अन्य पोस्ट