रायपुर

छात्रों की संख्या बढ़ी, शिक्षक कम पड़ रहे, डीएमएफ से अप्रैल तक के लिए भर्ती
03-Sep-2025 8:37 PM
 छात्रों की संख्या बढ़ी, शिक्षक कम पड़ रहे, डीएमएफ  से अप्रैल तक के लिए भर्ती

रायपुर जिले के 36 आत्मानंद स्कूलों के लिए 8 तक आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 सितम्बर। राजधानी जिले के स्वामी आत्मानंद शास. हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों में अतिरिक्त शिक्षको / कर्मचारियों के कुल 210 पदों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। यह नियुक्ति जिले के 36 स्कूलों में  30 अप्रैल 26 तक करीब 7 माह के लिए की जाएगी।

डीईओ रायपुर ने एक आदेश जारी कर कहा कि ॉ छ.ग. जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 के नियम 12 के तहत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए  36 स्वामी आत्मानंद शास. अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय संचालित हो रही है। शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु शासकीय विद्यालयों में वर्तमान में 2008 के अनुसार सेटअप स्वीकृत है। सेटअप स्वीकृत हुए लगभग 17-18 वर्ष हो चुके है वर्तमान में वही सेटअप के अनुसार कर्मचारी कार्यरत है। वर्तमान शिक्षा सत्र 2025-26 में सेजेस विद्यालयों में छात्र/छात्राओं की दर्ज संख्या में वृद्धि हो जाने के कारण अध्यापन कार्य हेतु शिक्षक संवर्ग की कमी हो गई है। गुणवता पूर्ण शिक्षण किया जा सके जिसके लिए संबंधित विद्यालय के प्राचार्य द्वारा व्याख्याता / शिक्षक एवं सहायक शिक्षक  30.04.2026 तक कार्य पर रखा जाना है। इस तिथि पश्चात संबंधित शिक्षा सवंर्ग के सेवाएं स्वत: समाप्त हो जावेगी एवं भृत्य एवं स्वीपर के पदों की सेवा काल 12 माह की होगी। विद्यालयवार विषयवार पदवार मासिक मानदेय एवं योग्यता के विवरण के साथ अभ्यर्थी  08 सितंबर सायं 04:00 बजे तक संबंधित विद्यालय में आवेदन पत्र जमा कर सकते है।  व्याख्याता को 20 हजार, सहायक शिक्षक 15 हजार, प्रयोगशाला शिक्षक 15 हजार,भृत्य 12 हजार और स्वीपर को 10 हजार मानदेय दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट