रायपुर

सूने मकान में सेंधमारी 80 हजार के जेवर, नगदी पार
02-Sep-2025 6:26 PM
सूने मकान में सेंधमारी 80 हजार के जेवर, नगदी पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 सितम्बर। डीडीनगर इलाके में चोरी की घटना सामने आई है। सुंदरम विहार, रायपुरा स्थित किराए के मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवर और नगदी साफ कर दिया।

पुलिस के मुताबिक सुमित कुमार मई 2025 से अपने परिवार सहित जयप्रकाश रगड़े के मकान में भूतल पर किराए से रह रहे हैं।

15 अगस्त 2025 को सुमित कुमार अपनी पत्नी कंचन साहू के साथ अपने गृहग्राम सोनीपत (हरियाणा) चला गया। 1 सितम्बर की सुबह लगभग 9:30 बजे ऊपर की मंजिल की किरायेदार पूर्णिमा गुप्ता ने कंचन साहू को फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजे की कुंडी खुली हुई है।

सूचना मिलने पर सुमित ने अपने छोटे भाई को घर जाकर देखने के लिए कहा। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि घर का दरवाजा खुला था और भीतर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। बेडरूम की दोनों अलमारियाँ और उनके लॉकर खुले हुए थे। और उसमें रखा नगदी, जेवर नहीं थे। किसी अज्ञात चोर ने मकान का ताला तोडक़र वहां से 80 हजार का सामान चोरी कर लिया।  शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305ए 331-4 का मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


अन्य पोस्ट