रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 2 सितम्बर। एसआईपी(सोशेबल-इंट्रलेक्चर-प्रोग्रेसिव)अकादमी इंडिया मुख्य ब्रांच ने छत्तीसगढ रीजनल एसआईपी प्रोडिजी 2025 प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ के 20 सेंटर से 6 से 15 वर्ष के 1000 बच्चों ने शिरकत की ।बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिये अलग-अलग कैटगरी और प्रतिस्पर्धा मे स्मृति चिह्न भी पुरस्कार स्वरूप उन्हें मंच पर आमंत्रित कर प्रदान किये गये। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।।
यह महत्वपूर्ण आयोजन कौशल-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने की राज्य की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ। पूरे क्षेत्र से लगभग 1,000 प्रतिभाशाली प्रतिभागी मानसिक गणित और अबेकस में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए। इस प्रतियोगियों के मस्तिष्कों की क्षमता को चुनौती दी और उन्हें केवल 11 मिनट में 300 चुनौतीपूर्ण गणितीय समस्याओं को हल करने के लिए प्रेरित किया, जिससे उनकी गति, सटीकता और एकाग्रता की कड़ी परीक्षा हुई। अकादमी के प्रबंध निदेशक, दिनेश विक्टर ने कहा: च्च्इसमें भाग लेने वाला प्रत्येक बच्चा विजेता है। बिजनेस हेड सनुईव मेनन ने कहा कि चेन्नई में 16 नवंबर को आयोजित अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय प्रोडिजी प्रतियोगिता में इन विजेता बच्चों को शिरकत करने का अवसर मिलेगा।
छत्तीसगढ के विभिन्न शहरों में 20 सेंटर संचालित हैं जिनमें 2000 से अधिक बच्चे अर्थ मैजिक ग्यान प्राप्त कर रहे हैं।


