रायपुर
काली साड़ी-दुपट्टे से कांग्रेस का विरोध
रायपुर, 2 सितम्बर। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता मंगलवार दोपहर पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन का घेराव करने निकली। भाजपा, बिहार में राहुल गांधी की सभा में पीएम मोदी की माताजी को कहे गए अपशब्दों के विरोध में यह प्रदर्शन कर रही है। महिलाएं हाथों और गले में काले दुपट्टे लेकर राजीव भवन पहुंचीं। इससे पहले शंकर नगर बीटीआई मैदान में मोर्चा की सभा हुई। इसे प्रदेश अध्यक्ष विभा अवस्थी, सांसद रूपकुमारी चौधरी, कमलेश जांगड़े, पूर्व सांसद सरोज पांडेय, शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश ठाकुर समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया।
इधर खोली मोहब्बत की दुकान
रायपुर, 2 सितम्बर। प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा के कार्यकर्ता काले कपड़ों में मंगलवार शाम पीसीसी मुख्यालय राजीव भवन का घेराव करेंगी। भाजपा, बिहार में राहुल गांधी की सभा में पीएम मोदी की माताजी को कहे गए अपशब्दों के विरोध में यह प्रदर्शन करेंगी। इससे पहले कांग्रेस की महिलाएं ने हाथों में गुलाब का फूल लिए उनका स्वागत करने खड़ी रहीं। पार्टी ने पीसीसी भवन के मुख्य द्वार पर यह बैनर लगाकर अपनी सहृदयता जताई है। इस प्रदर्शन पर टीएस सिंहदेव कहा कि वो अपने आप को फोकस करने के लिए ऐसा कर रहे हैं । बिहार चुनाव से माइंड डायवर्ट करने के ऐसा किया जा रहा है , भाजपा मतदाता सूची पुनरीक्षण से घबराए हुए है।


