रायपुर

लॉकर नहीं कटा तो बच गए 18 लाख
01-Sep-2025 7:44 PM
लॉकर नहीं कटा तो बच गए 18 लाख

यूको बैंक जोरा लूटने की कोशिश पुलिस चोरी बता रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 1 सितंबर। रविवार रात लूटेरों ने राजधानी के आउटर जोरा स्थित यूको बैंक लूटने की कोशिश की। बैंक कर्मी और पुलिस चोरी का प्रयास बता रही है। यह बैंक हाइवे पर ही स्थित है। बैंक शुक्रवार शाम से बंद था।रविवार की रात चोरों ने बैंक के पीछे की खिडक़ी तोडक़र अंदर घुसे और लॉकर तोडऩे का प्रयास किया। लेकिन  उन्हें सफलता नहीं मिली। लाकर तोडऩे आरोपी तीन गैस सिलेंडर और कटर लेकर पहुंचे थे। इसमें  एक बड़ा आक्सीजन सिलेंडर एक एलपीजी और तीसरा 5 किलो वाला छोटा सिलेंडर शामिल है। भीतर घुसने से पहले बैंक  के बाहर और भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे के सभी कनेक्शन वायर काट दिए थे।

 आरोपी पीछे की खिडक़ी में कांच वाली होने से तोडऩे में आसानी हुई। लाकर काटने  गैस कटर का इस्तेमाल भी  किया।  तेलीबांधा पीआई का कहना है कि  शनिवार- रविवार रात 2 बजे  थाने की पेट्रोलिंग टीम गश्त करती इलाके तक गई थी। संभव हो सायरन सुनकर आरोपी भाग निकले। आरोपी कट्टर सिलेंडर छोड़ कर भाग निकले। सोमवार सुबह बैंक खोलने पहुंचे बैंक स्टाफ को इसकी  भनक लगी। पुलिस को बुलाकर जांच की गई अंदर का सामान बिखरा पड़ा था, पीछे की खिडक़ी टूटी हुई थी और लॉकर को भी नुकसान पहुंचाया गया था। तेलीबांधा पुलिस ने मौके पर जांच शुरू कर दी है। यह ब्रांच कृषि महाविद्यालय -विश्वविद्यालय स्टाफ के साथ साथ आसपास के बड़े इलाके को कवर करता है।  इससे लगा डाकघर भी है।

पुलिस के मुताबिक लाकर में  18 लाख रुपए रखे हुए थे। वैसे इतनी रकम हमेशा रहती है।  पुलिस ने इस घटना में किसी बाहरी व्यक्तियों के शामिल होने की शंका जताई है। पुलिस का कहना है कि तीन तीन सिलेंडर लेकर किसी लोकल गिरोह, वारदात करने के कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं है। और हाइवे  किनारे के बैंकों में बाहरी गिरोह ही वारदात करते रहे हैं।फिर भी आसपास के चोर बदमाश हिस्ट्रीशीटर की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट