रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। राजधानी से सटे खरोरा स्थित अमेटी विश्वविद्यालय में शिक्षक और छात्रों को क्लास रूम में बंद कर रखे जाने की खबर है। रोज की तरह सोमवार सुबह 9 बजे नियमित रूप से कक्षाएं शुरू होने के घंटे भर बाद एकाएक सभी क्लास रूम को बाहर से बंद कर दिया गया। सभी को यह बताया गया कि बाहर कोई प्रोटेस्ट होने की वजह से सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है। यह विरोध विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा की खुदकुशी करने की जांच की मांग को लेकर किया जा रहा था। इस मामले को लेकर ही एबीवीपी के छात्रों ने आज जमकर बवाल मचाया। सभी मेन गेट तोड़ कर भीतर घुस गए और नारेबाजी करने लगे। इसे देखते हुए ही विवि प्रशासन ने एहतियातन सभी क्लास रूम को बंद किया। दोपहर को कुलपति पीयूष कांत पांडे ने एबीवीपी के प्रतिनिधियों को आमंत्रित कर चर्चा की। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने विवि में छात्र सुविधा से जुड़े क?ई मामले भी उठाए। इस संबंध में खरोरा पुलिस को सूचना दी गई है और खरोरा टीआई का फोन नो रिप्लाई मोड़ में है।


