रायपुर
विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत एमएमयू-2 दाई दीदी क्लिनिक स्टाफ ने शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बधितार्थ विद्यालय, मठपुरेना में विशेष स्वास्थ्य शिविर में विद्यालय के 73 बच्चों का व्यापक स्वास्थ्य परीक्षण किया ।
शिविर में डॉ. तिलेश्वरी वर्मा , फार्मासिस्ट नंदिनी साहू, लैब टेक्निशियन प्रियंका यादव, नर्स नेहा निर्मलकर ने सहयोग प्रदान किया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल शर्मा की निगरानी में किया गया। टीम ने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ आवश्यक परामर्श और दवाइयाँ भी उपलब्ध कराईं।
परीक्षण के दौरान प्रीतम नामक छात्र में रक्त की कमी दूर करने औषधियां दी गई और संतुलित आहार एवं स्वास्थ्य सुधार की सलाह दी गई। इसके अतिरिक्त हॉस्टल में रहने वाले अधिकांश बच्चों में खुजली की समस्या देखी गई। चिकित्सकों ने सभी बच्चों को उचित दवाइयाँ दीं और स्वच्छता एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई की जानकारी दी।
टीम के सदस्यों का कहना है कि स्कूल के बच्चों में आई यह व्याधियां उन्हें दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता और पौष्टिक आहार न मिलने का खुलासा करती है। स्कूल की व्यवस्था के जानकारों ने बच्चों के डाइट मनी के खर्च की भी पोल खोली है।


