रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 1 सितंबर। राष्ट्रीय विचार धारा को लेकर पेंशनरों के बीच काम करने वाला एकमात्र संगठन भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश जिला शाखा रायपुर का पुनर्गठन किया गया। जिसमें मछली पालन विभाग से सेवानिवृत सहायक मत्स्य अधिकारी आर जी बोहरे अध्यक्ष, संचालनाय लोक शिक्षण से सेवानिवृत सहायक ग्रेड 1 मुक्तेश्वर नाथ पाठक और महिला बाल विकास से सेवानिवृत परियोजना अधिकारी श्री मति वंदना मिश्रा उपाध्यक्ष, शिक्षा विभाग से सेवानिवृत अध्यापक ओ डी शर्मा सचिव , जलसंसाधन विभाग से सेवानिवृत सहायक अभियंता हरेंद्र चंद्राकर कोषाध्यक्ष, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से सेवानिवृत टी आई नरसिंग राम संगठन सचिव, सेवानिवृत डिप्टी कलेक्टर आर के टंडन प्रचार सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास विस्तार अधिकारी पद से सेवानिवृत राम खिलावन साहू को कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा क्रमश: सेवानिवृत डिप्टी कलेक्टर आर के दीक्षित, लोकनिर्माण विभाग से सेवानिवृत सहायक अभियंता तपन चक्रवर्ती,जलसंसाधन विभाग सेवानिवृत सहायक अभियंता अनिल तिवारी, भू अभिलेख राजस्व विभाग से सेवानिवृत अधीक्षक एस सी भटनागर, स्वास्थ विभाग से सेवानिवृत सुपरवाइजर एस के चिलमवार, जलसंसाधन विभाग से सेवानिवृत सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिन्हा तथा आर के पांडेय को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।


