रायपुर
देर शाम तक 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, गरज चमक भी
01-Sep-2025 7:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 1 सितंबर। मौसम विभाग ने राजधानी सहित कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। देर शाम तक प्रदेश के 24 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है।
वहीं मौसम विभाग ने 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है इनमेें उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सूरजपुर और कोरिया जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं और मध्यम से भारी वर्षा की आशंका जताई गई है। 6 जिलों में येलो अलर्ट वहीं नारायणपुर, कोंडागांव, रायगढ़, जशपुर, सुरगुजा और बलरामपुर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना बनी हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


