रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 अगस्त। छत्तीसगढ़ के किसान वर्तमान में यूरिया खाद और इसके पूर्व बीज के अभाव में जूझ रहे हैं। सहकारी सोसाइटी में यूरिया खाद का अभाव बताकर ब्लेक में यूरिया खाद अधिक कीमत पर बेचा जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रमुख प्रवक्ता सूरज उपाध्याय एवं विजय कुमार झा तथा मीडिया प्रभारी मिहीर कुर्मी ने बताया है कि प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक के निर्देश पर, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू के मार्गदर्शन में सोमवार 1 नवंबर को पूरे प्रदेश में सभी जिलों में खाद बीज के अभाव, यूरिया खाद की कालाबाजारी के विरोध में जिलों के कृषि अधिकारी के माध्यम से कृषि मंत्री को विरोध प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपेगे। रायपुर राजधानी के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी दोपहर 2 बजे अंबेडकर चौक में एकत्र होकर उप संचालक कृषि कलेक्ट्रेट परिसर रायपुर के माध्यम से कृषि मंत्री को मांग पत्र सोंपेंगे।


