रायपुर

जैतू साव मठ में मना राधाष्टमी का पर्व
31-Aug-2025 8:20 PM
जैतू साव मठ में मना राधाष्टमी का पर्व

रायपुर, 31 अगस्त। पुरानी बस्ती रायपुर स्थित जैतू साव मठ में राधा अष्टमी पर भगवान की विधिवत पूजार्चना कर छप्पन भोग अर्पित किया गया। मठाधीश  महन्त रामसुन्दर दास  महाराज,पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने पूजा आरती की। भोग प्रसाद तैयार करने में अजय तिवारी  का  योगदान है। इस अवसर पर विशेष रूप से महेंद्र अग्रवाल, सुरेश शुक्ला, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु, अंकित पाठक, सुमित तिवारी, दीपक पाठक, रोहित ध्रुव, सत्यम वर्मा, सियाराम यादव, पुजारी एवं विद्यार्थी  सहित लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट