रायपुर
बिल्हा, चकरभाठा, हिर्री, भिलाई, चरोदा, वसुंधरा नगर और कुम्हारी के लिए खुशखबरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 अगस्त। बिल्हा, चकरभाठा, हिर्री, भिलाई, चरोदा, भिलाई नगर वसुंधरा नगर और कुम्हारी के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है । रेलवे ने लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन शालीमार एलटीटीई का बिल्हा और देवबलोदा में दो दो मिनट का स्टापेज दिया है।
इससे इन इलाकों के दो लाख से अधिक रहवासियों को सुविधा होगी। इन्हें यह ट्रेन पकडऩे बिलासपुर या भिलाई पावर हाउस स्टेशन नहीं जाना होना।
ज़ोन से जारी आदेश अनुसार यह सुविधा 1 सितंबर से लागू होगी। इसके अनुसार 18030 अप शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस तडक़े 4.53 बजे पहुंच कर 4.55 बजे रवाना होगी। और देवबलोदा में सुबह 6.53-6.55 बजे का स्टापेज होगा। इसी तरह से 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस शाम 7.09-7.11 देवबलोदा और बिल्हा में 9.16-9.18 में रूका करेगी। यह ट्रेन रोजाना चलती है।
इससे 8029 डाउन एक्सप्रेस के बिलासपुर रायपुर पहुंचने के समय में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन भिलाई दो मिनट पहले पहुंच कर रवाना होगी। वहीं 30 अप ट्रेन रायपुर 10 मिनट पहले सुबह 6.25 को और भिलाई 7. 15 को पहुंचेगी।


