रायपुर

सोना 106800 के करीब, चांदी 121 250 उच्चतम स्तर पर
30-Aug-2025 5:28 PM
 सोना 106800 के करीब, चांदी  121 250 उच्चतम स्तर पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त। सोने और चांदी के भाव में आज सप्ताह की पांचवें दिन भी लगातार वृद्धि हुई । सोमवार को सोना 103600 चांदी 119850 रूपए पर थी। शनिवार को सराफा बाजार में सोना 106800 तोले के रेट पर खुला। जबकि  शुक्रवार को सराफा बाजार सोना 106500 प्रति  तोला और चांदी 122000 किलो के भाव पर बंद हुआ। इस दौरान 22 कैरेट 98000, 20 कैरेट 89450। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने कहा कि अमेरिका में अगले महीने होने वाले संभावित ब्याज दर में कमी ,अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने से और भारतीय मुद्रा कमजोर होने के कारण लगातार भाव में वृद्धि हो रही है।


अन्य पोस्ट