रायपुर

सरकार तानाशाही न करें- कांग्रेस
30-Aug-2025 5:25 PM
 सरकार तानाशाही न करें- कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त। हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों को  सरकार की नोटिस पर कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह सरकार की तानाशाही है। शुक्ला ने पूछा कि एनआरएचएम कर्मचारियों को आपने वादा क्यों किया था,नियमितिकरण करेंगे,तनखबाह वृद्धि करेंगे। समान काम का समान वेतन देंगे,एरियस देंगे , अब जब दो साल के बाद आप उनको धमका रहे हैं।यह सरकार की तानाशाही है,कांग्रेस पार्टी इसका पूरी तरह से विरोध करती है।यदि सरकार एन एच एम कर्मचारियों के साथ कोई भी अलोकतांत्रिक कदम उठाएगी तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।


अन्य पोस्ट