रायपुर

खेल-उद्योगों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने चर्चा, मंडाविया से मिले चैंबर नेता
30-Aug-2025 5:22 PM
खेल-उद्योगों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने चर्चा, मंडाविया से मिले चैंबर नेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अगस्त। आज नई दिल्ली में केंद्रीय खेल और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया से उनके निवास छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने  स्थान पर जाकर शिष्टाचार भेंट की। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में खेल और औद्योगिक विकास के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करने पर चर्चा की गई। साथ ही सिंधी समाज विभाजन और व्यापारी हितों को लेकर हाईकोर्ट में लड़ी गयी सच्ची कहानी पर चेम्बर के वरिष्ठ सदस्य शिव ग्वालानी की लिखी किताब भेंट की। चेंबर उपाध्यक्ष राजेश वासवानी ने किताब की विषय वस्तु बताया। पूर्व विधायक एवं चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी ने बताया कि चैंबर ने एक कमेटी बनाकर स्वदेशी अपनाओ का एक अभियान छेड़ा है गांव गांव शहर व्यक्तिगत संपर्क लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। चैंबर अध्यक्ष सतीश थौरानी  उन्हें बताया कि अभियान चलाया जा रहा है कि देश में निर्मित स्वदेशी वस्तुओं का ही इस्तेमाल करें । थौरानी ने मंत्री से खेल-संबंधी उद्योगों और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, सलाहकार लाभचंद बाफना, वाइस चेयरमेन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, ललित जयसिंघ, जसप्रीत सिंह सलूजा, सीए रवि ग्वालानी, सीए विकास गोलश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट