रायपुर

सितंबर में बिजला का बड़ा झटका
29-Aug-2025 7:30 PM
सितंबर में बिजला का बड़ा झटका

रायपुर, 29 अगस्त। त्योहारी सीजन में विदा होता अगस्त का महीना बड़ा झटका देने जा रहा है। लाखों बिजली उपभोक्ताओं को इस सितंबर से बड़ा झटका लगने वाला है।  पिछली भूपेश सरकार के समय से बीते 6 साल से मिल रही 400 यूनिट तक की बिजली पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी अब खत्म हो चुकी है। सितंबर में आने वाला अगस्त का बिल दोगुना तिगुना आने वाला है। इसका सबसे ज्यादा असर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ेगा। साय  सरकार ने एक अगस्त से बिजली बिल हाफ योजना बंद कर दिया है। अब केवल 100 यूनिट या उससे कम खपत वाले उपभोक्ताओं को ही 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह बदलाव  घर का बजट बिगाड़ सकता है। क्योंकि अब तक 558 रुपये से 1223 रुपये तक की बचत कर रहे थे।  उस पर एक तुक्का यह कि एक जुलाई से दिरों में भी वृद्धि कर दी है।

 जिससे उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट पहले से अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।


अन्य पोस्ट