रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अगस्त। राजधानी रायपुर में कल रात तीन रंजिश, खाना न देने की बात को लेकर पति-पत्नी और गणेश पण्डाल के पास गाली गलौज की बात पर विवाद हुआ। इस दौरान रॉड, डण्डा, हाथ मुक्का से हमला हुआ। पीडि़तों ने थाना पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इनमें टिकरापारा के संजय नगर में मिर्जा आलम बेग और अहमद दानिश एंव एहफाज के बीच पुरानी बात को लेकर झगड़ा हो गया।
रात करीब 9:20 बजे अरहान, दानिश और एहफाज ने उसे रास्ते में रोककर पुरानी रंजिश के चलते गाली-गलौज की और हाथ-मुक्कों से मारपीट की। एहफाज ने लोहे की रॉड से हमला कर सिर, हाथ और पैर में चोट पहुँचाई। एक अन्य मामले में देवपुरी के सतनाम चौक निवासी महिला ने अपने पति स्नेहल जोशी पर गाली-गलौज, धमकी और डंडे से मारपीट का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक उनके पति ने खाना देते समय विवाद कर हाथ व पैर पर चोट पहुँचाई। महिला ने बताया कि पहले भी पति द्वारा मारपीट की जा चुकी है।
गंज इलाके में भी कल रात 8 बजेे रवि श्रीवास्तव मोहल्ले के शुभम उर्फ नाटी के साथ झगड़ा हुआ था। शुभम उर्फ नाटी ने सिग्नल गणेश पंडाल के पास बेवजह गालियां दीं और मारपीट की। शुभम ने किसी नुकीले हथियार से रवि श्रीवास्तव पर हमला कर पीठ और कमर में चोट पहुँचाई। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। जांच की जा रही है।
तीज के बाद घर लौट रहे दंपत्ति पर बदमाशों ने हमला कर दिया। रास्ता रोककर कार में तोडफ़ोड़ कर मारपीट कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त की रात करीब 9:45 बजे विध्यवासिनी नगर निवासी शशिकांत बांधे अपने परिवार के साथ कार से शिशुपाल पर्वत सराईपाली से अभनपुर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान ग्राम कठिया पंचायत भवन के पास उनकी कार को शंकर सूर्यवंशी, नेमीचंद पाल और अमित ने रोक लिया।
आरोप है कि आरोपियों ने रास्ता बंद बताते हुए कार के बोनट पर डंडे से वार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर शिक्षक के साथ गाली-गलौज कर हाथापाई की। जान से मारने की धमकी देकर तीनों एक राय होकर मारपीट करने लगे थे। इसे देख उनकी पत्नी भुनेश्वरी बांधे कार से बाहर आई तो युवकों ने महिला के साथ भी मारपीट कर कर वहां से फरार हो गए। हंगामे के दौरान भुनेश्वरी बांधे का सोने का मंगलसूत्र भी गिर गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी शंकर सूर्यवंशी, नेमीचंद पाल, अमित के खिलाफ 115-2, 126(2), 296, 324(4), 351(2)का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


