रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जापान, और दक्षिण कोरिया के दौरे से आज आधी रात दिल्ली और शनिवार दोपहर रायपुर लौट रहे हैं। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट में भव्य स्वागत करेंगे।
इसे लेकर राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने एक बैठक कर स्वागत की तैयारी की। जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की विदेश दौरे के बाद राजधानी रायपुर आगमन पर मुख्यमंत्री के स्वागत हेतु पार्टी की हर मोर्चे के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे । उन्होंने जिले के कार्यकर्ताओं से स्वागत रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वागत रैली को सफल बनाएं।
अन्य यात्री समय से पहले पहुंचे, वर्ना भीड़ जाम से होगी परेशानी
कल दोपहर की उड़ानों से अहमदाबाद दिल्ली और अन्यत्र शहरों को जाने वाले यात्रियों को भीड़ और जाम का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में फ्लाइट मिस होने की भी संभावना रहेगी। इसलिए सभी को भीड़ से बचने 11 बजे के पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा।


