रायपुर

आयुष्मान योजना केवल दो माह का ही भुगतान-गुप्ता
29-Aug-2025 7:16 PM
 आयुष्मान योजना केवल दो माह का ही भुगतान-गुप्ता

रायपुर, 29 अगस्त। आयुष्मान योजना के लंबित बिलों पर राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को जारी किए गए 375 करोड़ रुपए  केवल दो माह के हैं। अप्रैल और मई माह के लिए है। जून जुलाई फिर भी शेष रह गया है। ए एचपी आई  के अध्यक्ष डा राकेश गुप्ता ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण तथ्य जनवरी से मार्च का भुगतान नहीं आया है। अब दबे स्वर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस बात को मानने लगे हैं।स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान योजना का संचालन करने वाली स्टेट नोडल एजेंसी की विवादास्पद कार्य प्रणाली को लेकर नेशनल हेल्थ अथॉरिटी को  शिकायत भेजी गई है ।शिकायत के संबंध में अगले सप्ताह दिल्ली में ए एचपी आई के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा  बातचीत की जाएगी।


अन्य पोस्ट