रायपुर

पर्यूषण पर जैन मंदिरों मे सामूहिक पूजन
28-Aug-2025 7:23 PM
पर्यूषण पर जैन मंदिरों मे  सामूहिक पूजन

सभी ने जाने अनजाने हुई गलतियों के लिए माफी मांगी

रायपुर, 28 अगस्त। जैन धर्मावलम्बियों के महापर्व दशलक्षण पर्यूषण महापर्व गुरुवार से शुरू हो गया है। आज प्रथम दिवस उत्तम क्षमा धर्म का रहा।

आज से प्रात: कालीन सभी दिगंबर जैन मंदिरों में सामूहिक प्रभु अभिषेक, शान्तिधारा एवं पूजन आयोजन धार्मिक वातावरण में किया गया। 

राजधानी  के श्री आदिनाथ दिगंबर जैन बड़ा मंदिर  ( लघु तीर्थ ), श्री दिगंबर जैन मंदिर फांफाड़ीह, श्री पद्म प्रभु दिगंबर जैन मंदिर लाभांडी,श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर,टैगोर नगर,श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर शंकर नगर, श्री वासु पूज्य दिगंबर जैन मंदिर डी.डी. नगर आदि अनेक जैन मंदिरों में पर्यूषण पर्व की आराधना हुई है । दिगम्बर जैन पंचायत ट्रस्ट एवं समिति द्वारा व्यवस्थाओं की देखरेख की जा रही है। श्रद्धालु त्याग, संयम और आत्मशुद्धि की साधना में लीन होकर प्रभु आराधना कर रहे हैं।

प्रात:कालीन धर्मसभा में विद्वान पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्रेयश जैन ने क्षमा और संयम के महत्व को बताते हुए कहा कि क्रोध को जीतकर ही क्षमा को समझा जा सकता है। क्षमा का अभ्यास आत्मा को शुद्ध करता है और जीवन को धर्ममार्ग पर ले जाता है।


अन्य पोस्ट