रायपुर
पहले ही दिन अव्यवस्था देखी गई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 अगस्त। मंडल रेल प्रबंधक दयानंद ने बुधवार को मोबाइल यू.टी.एस. टिकटिंग सेवा का शुभारंभ किया।
इससे अब टी.टी.ई सीधे मोबाइल से टिकट बना सकेंगे। इससे लंबी कतारों से मुक्ति सफऱ होगा और भी तेज़ और सुविधाजनक। टी.टी.ई द्वारा स्टेशन परिसर पर इस मशीन 3 मिनट के भीतर यात्रियों को टिकट उपलब्ध करा सकेगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने आग्रह किया है, यात्री डिजिटल भुगतान को अपनाकर रेलवे की इस नवीन पहल का लाभ उठाएँ और रेलवे को अधिक स्मार्ट और सुविधाजनक बनाने में सहयोग करें । इन मशीनों से इन माध्यमों से टिकट बुक कर टिकट काउंटर में लगने वाली लाइन से निजात पायें तथा अपना कीमती समय बचाकर सफर का लाभ उठाएँ । वैसे यह व्यवस्था दूसरी ही दिन गुरुवार को फेल रही। रेलवे स्टेशन के टिकट काउंडरों में यात्रियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान यह देखने में आया कि टिकट कलेक्टर प्लेटफार्म पर नजर नही आए और यह भी बताया गया कि सभी लोग अनारक्षित टिकट काउंटर के पास तैनात किए गए हैं। क्योंकि इस मशीन से टिकट काउंटर के पास ही मिल पाएगी। ट्रेन के अंदर या प्लेटफार्म पर नहीं। आने वाले दिनों में ऐसी मशीनें और लगाई जाएंगी ताकि लोगों को सुविधा हो।


