रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 27 अगस्त। शहर के शहीद स्मारक भवन को ठेके पर निजी एजेन्सियों को देने के विरोध में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज उप मुख्यमंत्री (नगरीय प्रशासन) अरुण साव से मुलाकात की। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर खंडेलवाल ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि शहीद स्मारक भवन सामान्य भवन नहीं है बल्कि छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मारक है।
प्रतिनिधि मंडल ने उप मुख्यमंत्री से मांग की कि शहीद स्मारक के परिसर को फूड फ्लाजा के लिए ठेके पर देने जो कदम उठाया जा रहा है उस पर तत्काल रोक लगाई जाए। उप मुख्यमंत्री ने इस पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में श्रीमती बबीता नत्थनी, प्रभात केयूर भूषण, के.के. अग्रवाल, राजेन्द्र उमाठे, पी.आर. अहीर, चंद्रकांत पांडे, महेश दुबे, राजेन्द्र चतुर्वेदी एवं प्रवीण दीक्षित शामिल थे।


