रायपुर

टैक्स वसूलने निगम हर रोज 100 डिमांड बिल वितरित करेगा
26-Aug-2025 11:09 PM
टैक्स वसूलने निगम हर रोज 100 डिमांड बिल वितरित करेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अगस्त। निगम के अपर आयुक्त  यू. एस. अग्रवाल  उपायुक्त राजस्व डॉक्टर अंजलि शर्मा ने  वर्ष 25-26 में राजस्व  वसूली की समीक्षा बैठक की। इस दौरान  अपर आयुक्त राजस्व ने  साप्ताहिक लक्ष्य को प्राप्त करने,  संपत्तिकर में नियमानुसार छूट की सूचना करदाताओं को देने के निर्देश दिए गए। साथ ही जिस क्षेत्र में सर्वे किया जा रहा है, उस सर्वेक्षित क्षेत्र में डिमांड बिल वितरण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।

 अपर आयुक्त ने  बड़े बकायादारों के विरूद्ध वसूली एवं कुर्की की कार्यवाही शीध्र आरंभ करने कहा । साथ ही  प्रतिदिन अपने जोन क्षेत्र के अन्तर्गत लगभग 100 डिमांड बिल वितरित किए जाए।  31 अक्टूबर 25 तक समस्त वार्डों में डिमांड बिल का 100 प्रतिशत वितरण का कार्य सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैँ, इस कार्य में  स्वच्छता दीदी, महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं एवं जोन के अन्य कर्मचारियों को भी डिमांड बिल वितरण में लगाये जाने के निर्देश दिए गए है। ताकि संपत्तिकर प्राप्त नहीं होने की दशा में नोटिस एवं अन्य कार्यवाही की जा सके।

इसी तरह से सभी जोन कार्यालय में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की बैठकें  कर संबंधित सोसाइटीज को उनके संपत्तिकर जमा करने से संबंधित जानकारी दी जाए।  राजस्व विभाग की जोन की टीम को आई.टी. टीम के साथ समन्वय स्थापित कर राजस्व डिमांड बिल वितरण सुनिश्चित करने निर्देशित किया है।


अन्य पोस्ट