रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त। राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 11 डॉ. भीमराव आंबेडकर वार्ड में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की शाम को आवारा कुत्तों ने तीन बच्चों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना में रामेश्वर यादव के पुत्र विवेक यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय पर बच्चों के अभिभावक मौके पर मौजूद नहीं होते तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी।क्षेत्रवासियों ने बताया कि शाम होते ही मोहल्ले में कुत्तों का झुंड जमा हो जाता है जिससे बच्चों और बुजुर्गों में भय का माहौल है। नागरिक निगम द्वारा इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में नाराजग़ी व्याप्त है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन और नगर निगम से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि मोहल्ले में रहने वाले बच्चे और आमजन सुरक्षित रह सकें।
इधर मोवा में भी कुत्तों ने बच्चे को नोंचा
इधर मोवा इलाके में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला किया। यह बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। तभी गली के कुत्ते उस पर झपट पड़े, और बच्चे को कई जगह नोंच दिया। आसपास गुजर रहे लोगों ने कुत्तों को भगाकर बच्चे को बचाया।
पालतु कुत्ते को लेकर हुए विवाद, पहले कड़ा और फिर चाकू मारा
रायपुर, 26 अगस्त। पालतु कुत्ते को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी हो गई। बैरनबाजार के गवली पारा में चिंटू नाम के युवक ने गोलू नाम के युवक पर चाकू से हमला किया। खून से लथपथ पीडि़त का वीडियो वायरल हुआ है।
दोनों आपस में चाचा-भतीजा है, और तीन मंजिला मकान में ऊपर-नीचे रहता है। चाचा नंदू ने कुत्ते पाल रखे हैं, जो आए दिन गोलू के घर के दरवाजे पर मलमूत्र त्यागते हैं। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ, और नंदू ने अपने बेटे के साथ मिलकर यह हमला किया। मामूली कहासुनी के बाद चिंटू ने गोलू पर हाथ में पहने कड़े से हमला कर दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि घायल की हालत स्थिर है। दूसरी ओर, घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई। वीडियो में दोनों के बीच झगड़ा और उसके बाद हुई चाकूबाजी साफ नजर आ रही है। इनके बीच शनिवार को भी विवाद हो चुका था। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी चिंटू को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया है।


