रायपुर

एनटीपीसी समाज हित में सीएसआर का पूरा उपयोग करता है-जडली
26-Aug-2025 9:18 PM
एनटीपीसी समाज हित में सीएसआर का पूरा उपयोग करता है-जडली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अगस्त। एनटीपीसी के निदेशक- मानव संसाधन अनिल कुमार जडली ने नवा रायपुर कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पश्चिमी क्षेत्र - 77 की परियोजनाओं और क्षेत्रीय मुख्यालय के मानव संसाधन कार्यों की समीक्षा की। बैठक में श्री जडली ने गुणवत्तापूर्ण मानवशक्ति और सुदृढ़ संगठनात्मक संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कर्मचारियों के हित के लिए प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से जरूरतमंद लोगों के जीवन में बदलाव लाने पर जोर देते हुए कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) बजट के उपयोग में सक्रिय प्रयास करने का भी आह्वान किया।

निदेशक जडली ने युवा अधिकारियों के साथ संबोधन और बातचीत में पिछले पाँच दशकों के दौरान कंपनी की उत्कृष्टता की यात्रा में कर्मचारियों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज, एनटीपीसी इस क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाली कंपनी है और हितधारकों द्वारा व्यक्त किया गया विश्वास वास्तव में सराहनीय है। कंपनी की प्रबंधन तकनीकी प्रगति और विद्युत क्षेत्र की गतिशीलता के अनुरूप कर्मचारियों के समग्र विकास के लिए ठोस प्रयास कर रहा है। श्री जडली ने कहा कॉर्पोरेट संचालन सेवाओं और अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के साथ, एनटीपीसी नया रायपुर कंपनी के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में तेज़ी से उभर रहा है।

 इस अवसर पर  ई सत्य फणि कुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डब्ल्यूआर- 77);  ए के मनोहर,  श्रीमती प्रेमलता, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएँ एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक - दक्षिण),  नीरज जलोटा, कार्यकारी निदेशक- यूएसएससी और केंद्रीय, क्षेत्रीय मुख्यालय और परियोजनाओं के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट