रायपुर
मिशन उत्कर्ष के तहत दूसरी मासिक परीक्षा 29 से, विशेष तैयारी अभियान
26-Aug-2025 9:13 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 26 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत परिणाम हासिल करने के उद्देश्य से मिशन उत्कर्ष 2025 की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत जिले के सभी शासकीय हाई/हायर सेकेंडरी विद्यालयों में विशेष तैयारी सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।
इसके तहत अगस्त में दूसरी मासिक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए समय-सारणी जारी कर दी गई है तथा 29 अगस्त से 2 सितंबर तक टेस्ट लिए जाएंगे। सभी प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी विषयों के प्रश्नपत्र उपलब्ध कराएं जाएंगे। जिला शिक्षा कार्यालय से सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए गए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


