रायपुर

उरला में अवैध संबंधों की परिणति, युवक की हत्या, लाश बोरे में बंद कर फेंका
25-Aug-2025 11:03 PM
 उरला में अवैध संबंधों की परिणति, युवक की हत्या, लाश बोरे में बंद कर फेंका

महिला समेत तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 अगस्त। उरला इलाके में रविवार को बोरी में बंद एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुँची और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने सोमवार दोपहर मामले का खुलासा कर दिया है। यह हत्या अवैध संबंध के चलते करना बताया गया है। इसमें एक महिला ने पति कृष्णा और देवर रामाराम के साथ मिलकर युवक की हत्या की थी। पुलिस ने महिला सोनम बंजारे पति और देवर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस देर शाम तक पूरे मामले का मीडिया के समक्ष खुलासा करेगी। पुलिस के अनुसार युवक की हत्या सिर कुचलकर की गई और इसके बाद शव को बोरी में भरकर मेटल पार्क के पास सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है।

अब तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने पहचान के लिए पड़ोसी थानों को तस्वीरें भेजी हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का मानना है कि हत्या कहीं और की गई और शव को उरला इलाके में लाकर फेंका गया।


अन्य पोस्ट