रायपुर

स्थापना दिवस पर आईक्यूएसी की त्रैमासिक बैठक
25-Aug-2025 10:59 PM
स्थापना दिवस पर आईक्यूएसी की त्रैमासिक बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुम्हारी, 25 अगस्त। स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय, कुम्हारी में 23 अगस्त को महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आईक्यूएसी की त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुआ। तत्पश्चात समन्वयक श्वेता दवे ने उच्च शिक्षा की गुणवत्ता संवर्द्धन में  आई क्यू ए सी की भूमिका पर विस्तृत प्रकाश डाला।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों में सिद्धचलम लैबोरेटरी की वैज्ञानिक डॉ. संजू सिंह ने शोध एवं प्रयोगशाला के गतिविधियों की जानकारी दी, वहीं नटराज कच्ची घानी की संस्थापक चांदनी सोनी ने उद्यमिता और नवाचार के क्षेत्र में अपने प्रेरक अनुभव प्रस्तुत किए। नगरपालिका अध्यक्ष मीना वर्मा ने विशेषकर छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से प्रगति के नए आयाम स्थापित करने और महाविद्यालय व कुम्हारी का नाम गौरवान्वित करने का संदेश दिया।

उच्च शिक्षा विभाग, रायपुर के प्रतिष्ठित अधिकारी एवं  आई क्यू ए सी के प्रबंधक सदस्य डॉ. गोवर्धन यदु ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में उच्च शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण और नवाचारपूर्ण शैक्षणिक वातावरण के निर्माण में आई क्यू ए सी की अनिवार्यता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान शैक्षणिक प्रणाली में इसकी भूमिका और महत्व को रेखांकित करते हुए आगामी योजनाओं, नवाचारों और रणनीतियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। साथ ही, उन्होंने सभी हितधारकों से आग्रह किया कि उनके सक्रिय सहयोग और सहभागिता से ही महाविद्यालय के सतत विकास का मार्ग प्रशस्त हो सकेगा।


अन्य पोस्ट