रायपुर

बादल बदली हल्की बारिश में गुजरा रविवार, अगले चार दिन उत्तरी इलाके में भारी बारिश
24-Aug-2025 6:01 PM
बादल बदली हल्की बारिश में गुजरा रविवार, अगले चार दिन उत्तरी इलाके में भारी बारिश

अगले चार दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की, मध्यम बारिश, कई इलाकों में भारी भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अगस्त। बीते दो दिन से राजधानी और प्रदेश के बड़े हिस्से में मौसम भीगा भीगा सा बना  हुआ है। शनिवार को राजधानी रायपुर समेत आसपास के इलाकों में दिनभर झमाझम बारिश हुई। वहीं  रविवार को भी बदली छाई हुई है।  राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा ने जानकारी दी कि वर्तमान में कई मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। पश्चिम बंगाल में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किमी ऊंचाई तक सक्रिय है। यह प्रणाली पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए झारखंड पहुंचने पर कमजोर हो सकती है। मानसून द्रोणिका गंगानगर, ग्वालियर, बांदा, डेहरी से होते हुए निम्न दाब क्षेत्र और आगे उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है।उत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश के ऊपर भी 5.8 किमी ऊंचाई तक चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसके अलावा, रविवार को को उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी-उड़ीसा तट के पास एक नया निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है।

इनके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं। वहीं उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और वज्रपात की संभावना अधिक है।

राजधानी रायपुर में आज दिनभर बादल छाए रहे । कहीं कहीं  बीच-बीच में हल्की  बूंदाबांदी भी हुई।

13 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा समेत कुल 13 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ कहीं-कहीं गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। वहीं, सुकमा, बीजापुर, बस्तर, कांकेर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव और कबीरधाम जिलों में ऑरेंज अलर्ट प्रभावी रहेगा। इन जिलों में भारी बारिश के साथ तेज हवाओं और आंधी की संभावना है।

प्रदेश में अब तक 783.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 783.0 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 1157.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। बेमेतरा जिले में सबसे कम 397.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।


अन्य पोस्ट