रायपुर

पूर्व महापौर जुनेजा को श्रद्धांजलि
24-Aug-2025 6:01 PM
पूर्व महापौर जुनेजा को श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अगस्त। पूर्व महापौर बलबीर सिंह जुनेजा को उनकी 19वीं पुण्यतिथि पर संस्कृति विभाग ने बूढ़ापारा में स्टेडियम परिसर स्थित उनकी मूर्ति के समक्ष पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। स्व जुनेजा  से वर्ष 1995 से 2000 तक रायपुर  के महापौर रहे।  संस्कृति विभाग के अध्यक्ष  अमर गिदवानी ,पूर्व विधायक  कुलदीप सिंह जुनेजा सहित सामाजिक कार्यकर्त्ता  संतोष सोनी, उप अभियंता रंजीत बारवा, गणमान्यजनों ने मूर्ति स्थल पर पहुंचकर सादर नमन किया।


अन्य पोस्ट