रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त।धोखाधड़ी करने वाले जमीन दलाल गिरफ्तार किया गया है। इसने शासकीय जमीन को धोखाधड़ी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए कर बेच दिया था । इसके खिलाफ पहले भी ज़मीन धोखेबाज़ी की कई शिकायतें थीं।
जगन्नाथ विश्व कर्मा बेलर अभनपुर निवासी ने पुनाराम साहू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने एसडीएम राजस्व अभनपुर को शिकायत की थी। जांच प्रतिवेदन के अनरुप जगन्नाथ ने ग्राम बेलर पटवारी हल्का नंबर 11 तहसील अभनपुर जिला रायपुर उ0म0 में स्थित खसरा नंबर 589 रकबा 1.510 हेक्टे0 भूमि राजस्व अभिलेख में लीलाराम, अमृत बाई, लोभा बाई के नाम पर शामिलात रूप से दर्ज था। इस भूमि का सौदा आरोपी पुनाराम साहू निवासी ग्राम खोरपा के साथ हुआ था, यह भूमि भूदान धारक शासकीय भूमि थी। इस कारण पुनाराम साहू ने कहा कि इस भूमि को मुझको विक्रय कर दो और मैं क्रय करने के बाद राजस्व त्रुटि सुधार कराउंगा और मैं विक्रय करूंगा कहकर आवेदक के भूमि जी भूमि धारक पट्टे की प्राप्त भूमि को भी जो शासकीय भूमि है. उसे लखन साहू पिता फगुवा राम साहू निवासी टाटीबंध रायपुर को बिक्री करने का इंकरारनामा आरोपी पुनाराम साहू विक्रेता एंव लखन साहू क्रेता के नाम 28.09.2023 को किया। 18.10.2023 को लखन साहू के परिवार वालों के नाम से दो हिस्सों में रजिस्ट्री कराकर पुनाराम साहू ?ने जगन्नाथ के साथ धोखाधड़ी कर षडयंत्र पूर्वक दस्तावेज की कूटरचना कर पुरी रकम 66,84000/- रूपये अपने पास रख लिया है। इस पर पुनाराम साहू का कृत्य अपराध धारा 420, 120बी, 467, 468 भादवि0 का अपराध दर्ज किया। और शनिवार को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।


