रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त। गंज पुलिस ने बीती रात चार युवकों को 27 ग्राम से अधिक ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार देवेन्द्र नगर ओवर ब्रिज के नीचे रात करीब 11 बजे 4 युवक संदिग्ध हालात में किया कार में सवार थे। इनके नाम हर्ष आहूजा, अनिल आहूजा, मोनू विश्नोई और दीप धनेरिया बताया गया है। ये लोग राजधानी के होटलों, रेस्टोरेंट , बार और क्लबों में सप्लाई करते थे।
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने मीडिया को बताया कि मुखबिर ने सूचना पर मौके पर पहुंची क्राईम यूनिट और थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम ने सोनेट कार को घेरा। कार में 03 युवक सवार थे। पूछताछ में इन लोगों ने अपने नाम हर्ष आहूजा, मोनू विश्नोई एवं दीप धनोरिया बताया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास ड्रग्स एमडीएमए मिला। मोनू विश्नोई निवासी नंथला थाना अगरूवा मोड़ हिसार हरियाणा ने दिल्ली से लाकर रायपुर निवासी हर्ष आहूजा एवं दीप धनोरिया को देने की बात स्वीकारी । साथ ही उक्त ड्रग्स को एक स्थानीय महिला के द्वारा रायपुर मंगाया जाना बताया गया है। प्रकरण में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक की जांच की जा रहीं है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 27.58 ग्राम, एमडीएमए , सोनेट कार सी जी 04 क्यू जे 5466, नगदी 85,300/- रूपये, तौल मशीन एवं 05 मोबाईल फोन सभी की कुल कीमत 20,00,000/- रूपए जप्त कर धारा 21(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।
गिरफ्तार आरोपी
हर्ष आहूजा 23 निवासी कटोरा तालाब रतन पैलेस के पीछे आर्य समाज स्कूल के पास थाना सिविल लाईन रायपुर। मोनू विश्नोई 29 निवासी ग्राम नंथला पोस्ट नंथला थाना अगरूवा मोड़ जिला हिसार हरियाणा। दीप धनोरिया 41 निवासी ए-401 समृद्धि फलैट अंवति विहार सेंट जेवियर स्कूल के पास खम्हारडीह रायपुर।
चौथा आरोपी भी?
पुलिस के द्वारा रविवार सुबह मीडिया के लिए जारी डीएसआर में चार युवकों को गिरफ्तार किए जाने का उल्लेख है। चौथे आरोपी का नाम अनिल आहुजा है। लेकिन मीडिया के समक्ष खुलासे के वक्त न तो इसका नाम बताया गया न पेश किया गया। इधर पुरानी बस्ती पुलिस ने महाराजबंद तालाब के पास एक युवती रिया साहू को 80 नग नशीले टैबलेट नाइट्रोजेपाम 10 के साथ गिरफ्तार किया है।


