रायपुर
स्मार्ट क्लासरूम, ऑडिटोरियम और वीआईपी लाउन्ज का उद्घाटन भी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 अगस्त। रायपुर एनआईटी में सत्र 2025-26 के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत सबसे पहले डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु दो स्मार्ट क्लासरूम्स का उद्घाटन किया गया, जिसके बाद छात्र गतिविधियों और शैक्षणिक आयोजनों को प्रोत्साहित करने ऑडिटोरियम और वीआईपी लाउंज का उद्घाटन किया गया। निदेशक डॉ. एन.वी. रमना राव विद्यार्थियों को बताया कि यह दिन केवल उनकी इंजीनियरिंग यात्रा की शुरुआत नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका का भी आरंभ है।
प्रोफेसर राजीव प्रकाश ने कहा कि छात्र स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करें, राष्ट्र को सदैव प्राथमिकता दें और सफलता में परिवार के त्याग को कभी न भूलें।
इसके बाद बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के अध्यक्ष डॉ. सुरेश हावरे ने एनआईटी रायपुर के पूर्व छात्रों व प्रोफेसरों की उद्योग और अकादमिक जगत में उपलब्धियों को पेश किया।
द्वितीय सत्र में विद्यार्थियों को संस्थान की शैक्षणिक व्यवस्था, पाठ्यक्रम एवं अधिनियमों से डॉ. एस. भौमिक एवं डॉ. एस. घोष, एसोसिएट डीन (अकादमिक) ने अवगत कराया । इसके पश्चात डॉ. विवेक गाबा, फैकल्टी इंचार्ज, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस ने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट प्रक्रिया, इंटर्नशिप के अवसर, स्टार्ट-अप इंडिया, डिजिटल इंडिया तथा संस्थान में उपलब्ध विभिन्न नवाचार प्लेटफॉर्म्स के बारे में मार्गदर्शन दिया। डॉ. मनोज कुमार चोपकर, डीन (छात्र कल्याण), ने सांस्कृतिक एवं क्लब सुविधाओं, खेल संरचना तथा संस्थान द्वारा उपलब्ध अन्य सुविधाओं का परिचय प्रस्तुत किया। इसके साथ ही छात्रों की सुरक्षा, और छात्रावास नियमों पर ध्यान केंद्रित करते हुए छात्रावास वार्डन डॉ. आयुष खरे (बालक छात्रावास) एवं डॉ. प्रतिमा गुप्ता (बालिका छात्रावास) द्वारा क्रमश: अलग-अलग संवाद सत्र आयोजित किए गए।
दिन का समापन सांस्कृतिक रंग में हुआ, जब प्रसिद्ध अभिनेता मनोज जोशी एवं उनकी टीम द्वारा हिंदी ऐतिहासिक नाटक चाणक्य का भव्य मंचन किया गया।


