रायपुर

श्री कृष्ण की छठी पर्व में झूमा यादव समाज
24-Aug-2025 5:53 PM
श्री कृष्ण की छठी पर्व में झूमा यादव समाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ के सखी मंच  प्रयासम ने श्रीकृष्ण छठी का आयोजन शुक्रवार को आयोजित किया गया। इसमें भक्तिमय भजनों की स्वर लहरियों ने वातावरण को कृष्णमय कर दिया। महिलाओं ने गुलाबी परिधान में उपस्थिति दर्ज कराई।  इस आयोजन में प्रगतिशील यादव सखी मंच (प्रयासम) की सदस्याएँ — अनिता, किरण, अरुणा, स्मिता, रिंकी एवं कुसुम — विशेष रूप से सक्रिय रहीं। कार्यक्रम का  संचालन कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अरुणा और सांस्कृतिक सचिव स्मिता यादव के नेतृत्व में हुआ। प्रस्तुतियों में  स्मिता यादव ने राधा, रिंकी यादव और श्रेयांस यादव की कृष्ण की भूमिकाएं विशेष आकर्षण रहा। राधे राधे भजन मंडली और  अन्य स्थानीय कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अरुणा, कुसुम, अनीता, किरण, सुनीता अशोक, सुनीता, सुनीता कमल, सुनीति यादव, मंजू ब्रिगेडियर, कल्पना यादव, नीतू, जया, कुसुम लता गोपाल, माधुरी, पूनम अहीर, मालती यादव , विद्या यादव, मधु यादव, चित्रकला यादव, मिताली यादव आर्या यादव अथर्व यादव, हेशा यादव, विशेष रूप से उल्लेखनीय रहीं। कार्यक्रम का समापन आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ।


अन्य पोस्ट