रायपुर

लालपुर शराब घोटाले पर विभाग की चुप्पी क्या पैसा ऊपर तक पहुंचता है- बंजारे
24-Aug-2025 5:52 PM
लालपुर शराब घोटाले पर विभाग की चुप्पी  क्या पैसा ऊपर तक पहुंचता है- बंजारे

रायपुर, 24 अगस्त। धरसींवा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बंजारे ने भाजपा  के कार्यकाल में चल रहे नकली और मिलावटी शराब के काले कारोबार की निंदा की है। बंजारे ने कहा कि रायपुर के लालपुर में मिलावटी शराब और बिना होलोग्राम की शराब जब्त होने के मामले ने सरकार की नाकामी और भ्रष्टाचार को उजागर हुआ है। इस पूरे मामले में आबकारी विभाग की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता, जो इस घोटाले की जड़ को और गहरा करता है। इन संगीन अपराधों के बावजूद, एफआईआर दर्ज न करना भाजपा सरकार की नीयत पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है। यह पारदर्शिता और जवाबदेही की घोर कमी को दर्शाता है और साफ तौर पर सरकार की मिलीभगत की ओर इशारा करता है। नकली और मिलावटी शराब का यह काला कारोबार न केवल जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था और जनता के विश्वास को तार-तार करने वाला कृत्य है। भाजपा सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता इस घोटाले को संरक्षण देने का सबूत है।


अन्य पोस्ट