रायपुर

तिजहारिन में आंध्र महिला समाज की प्रस्तुति प्रथम
24-Aug-2025 5:52 PM
तिजहारिन में आंध्र महिला समाज की प्रस्तुति प्रथम

पंजाबी महिला समाज द्वितीय, बंगाली समाज को तृतीय स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 अगस्त। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी तीजा पर्व सांस्कृतिक मिलन 2025 के अंतर्गत तिजहारिन का भव्य आयोजन शनिवार को किया गया। कार्यक्रम मैक कॉलेज के ऑडिटोरियम, समता कॉलोनी में हुआ।

राजधानी में निवासरत विभिन्न समाजों की महिलाओं ने समूह एवं एकल नृत्य एवं तीज क्वीन थीम के  कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच पर पंजाबी समाज, बंगाली समाज, आंध्रा समाज और महाराष्ट्र मंडल की प्रतिभागियों ने अपनी संस्कृति की झलक प्रस्तुत की।

आंध्रा समाज की महिलाओं के नृत्य में परंपरा और सामूहिकता का  मिश्रण रहा?। और प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पंजाबी महिला समाज  द्वितीय स्थान, बंगाली समाज  ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।आंध्रा समाज के समूह नृत्य को  सौम्या, चिट्टी शिरिशा, रोजा, उमा, उषा रानी, अरुणा, कृष्णवेणी, वसंता, पूजा, गीता एवं अनन्या ने  प्रस्तुत किया।


अन्य पोस्ट