रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 23 अगस्त। छ.ग. निषाद समाज रायपुर जिला संगठन एवं महानगर के सक्रीय कार्यकारिणी सदस्य बहनों द्वारा तीज मिलन समारोह का आयोजन 24 अगस्त दिन रविवार को निषाद भवन श्रीराम जानकी मंदिर महादेघाट रायपुरा रायपुर में संपन्न होने जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से हो रही है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े से निषाद समाज महिला पदाधिकारियों ने मीना निषाद के नेतृत्व में मुलाकात कर आमंत्रित किया गया।
समारोह में विशेष अतिथि के रूप में विभा अवस्थी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, शालिनी राजपूत हस्त शिल्प एवं कला बोर्ड अध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा, मिनी पांडे भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री महिला मोर्चा, के साथ ही निषाद समाज की जनपद सदस्य लीला लच्छन निषाद, पारागांव आरंग, पार्षद सुनीता धुरंधर आरंग, श्वेता विश्वकर्मा रामसागर पारा रायपुर, मनीषा निषाद छ ग निषाद समाज पदेश महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सभी अतिथियों का सम्मान मंच के माध्यम से किया जाएगा।
रायपुर जिला संगठन के अध्यक्ष बालाराम निषाद एवं समस्त पदाधिकारी सहित सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न होने वाला है। रायपुर जिला संगठन के 16 क्षेत्रीय समितियों के सभी स्थान से महिलाएं शामिल हो रही हैं।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में महिलाओं के मनोबल बढ़ाने और उनके उत्कृष्ट प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यक्रम में विभिन्न खेल स्पर्धाएं रखी गई है, जिसमें सभी निषाद महिलाएं भाग लेंगी और सभी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता, गीत एवं डांस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा।
छ ग निषाद समाज समाज रायपुर जिला संगठन एवं महानगर की सक्रिय कार्यकारिणी सदस्य एवं महिला प्रमुख नेतृत्वकर्ता मीना निषाद ने कहा कि तीज मिलन कार्यक्रम न केवल एक दूसरे से सौहार्द बढ़ाने के लिए अपितु महिला शक्ति व एकता को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने सभी निषाद बहनों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होवे।



