रायपुर

संस्कृत विद्वत सम्मेलन 7 को, सीएम और विस अध्यक्ष होंगे शामिल
23-Aug-2025 6:16 PM
   संस्कृत विद्वत सम्मेलन 7 को, सीएम और विस अध्यक्ष होंगे शामिल

रायपुर, 23 अगस्त। सरयूपरिण ब्राह्मण सभा एवं संस्कृत भारती द्वारा 7 सितम्बर को आयोजित संस्कृत विद्वत सम्मेलन के उदघाटन हेतु डॉ रमन सिंह अध्यक्ष विधान सभा छत्तीसगढ़ ने सहमति दी।इस अवसर पर   बृजमोहन अग्रवाल सांसद पूर्वमंत्री छत्तीसगढ़ ,दंडीस्वामी ब्रह्मचारी इंदुभवनंद महाराज एवं राजेश्री महंत डॉ रामसुंदर दास भी उपस्थित होंगे। कार्यक्रम समापन मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय करेंगे । कार्यक्रम में संस्कृत भारती के अखिल भारतीय अधिकारी डॉ श्रीराम , बेंगलूर, प्रान्ताध्यक्ष डॉ सतेन्द सिंह सेंगर, पूर्व कुलपति, कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, संगठन मंत्री हेमन्त, एवं अन्य अतिथि शामिल होंगे ।        

 डॉ सुरेश शुक्ला अध्यक्ष सरयूपरिण ब्राह्मण सभा एवं डॉ दादू भाई त्रिपाठी संस्कृत भारती ने संयुक्त रूप से बताया कि एकदिवसीय सम्मेलन में भाग लेने प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेश के एक हजार से अधिक संस्कृत विद्वतों के आगमन की आशा है।प्रात: तुलसी भवन रिंगरोड से एक रैली हरदेवलाला मंदिर तक निकल वापस भवन आकर तुलसीदास जी के पूजन उपरांत सम्मेलन प्रारंभ होगा। सम्मेलन चार सत्र में होंगे।


अन्य पोस्ट